Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल, देवबंद में सोमवार को एक विज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से विज्ञान के चमत्कारों और सिद्धांतों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा स्रोत, जल शोधन प्रणाली, वायुगतिकी, स्मार्ट सिटी मॉडल आदि जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।प्रतियोगिता में राधिका, ईशिता, काया, अक्षरा, शशि राणा और माही राणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके नवाचारपूर्ण मॉडल्स ने निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया।प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आधुनिक युग में विज्ञान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करती हैं।" उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनिता चौधरी, नितिन कुमार, आजाद कुमार और रेशु त्यागी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और छात्रों के उत्साह को देख सभी शिक्षकगण गदगद नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एन.सी.सी.86 यूपी वाहिनी एनसीसी की सीनियर डिविजन की हुई भर्ती