Ticker

6/recent/ticker-posts

इनर व्हील क्लब गंगोह द्वारा बाल वाटिका विद्यालय में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित

इनर व्हील क्लब गंगोह द्वारा बाल वाटिका विद्यालय में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह-इनर व्हील क्लब गंगोह के तत्वाधान में बाल विद्या मंदिर में कक्षा 1 एव 2 की 50 छात्र-छात्राओं  को स्टेशनरी वितरित की। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब की सदस्याओं द्वारा किया गया, जिसमें  सह- संयोजक मीरा गोयल और संयोजक रश्मि गोयल रहीं।

क्लब की अध्यक्ष निशा गुप्ता ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। क्लब की कोषाध्यक्ष और  कार्यक्रम संयोजक रश्मि गोयल ने बच्चों को शिक्षा के मूल मंत्र बताए और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम सह-संयोजक मीरा गोयल कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना था। कार्यक्रम में रीना गर्ग, सोनिका तायल, विधि सिंगल, नीरा शर्मा, नमिता सिंघल  उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म