Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस का होगा आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-  क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम से छठवा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 14 अगस्त 2025 को प्रातः 06ः00 बजे क्रास कन्ट्री रेस 05 कि0मी0 क्रास कन्ट्री दौड (पुरूष) तथा महिलाओं की 03 किमी0 की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन जे0वी0जैन डिग्री कॉलेज से आवास विकास होते हुए मण्डलायुक्त कार्यालय तक तथा मण्डलायुक्त कार्यालय से जे0वी0जैन डिग्री कॉलेज सहारनपुर पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता पुरुष एंव महिला (दोनो) वर्गाे में आयोजित की जायेगी। जिसमें किसी भी आयु वर्ग का प्रतिभागी भाग ले सकता हैं। प्रतियोगिता में प्रथम से छठवा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 14 अगस्त 2025 को होने वाली क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में 13 अगस्त 2025 की सायं 05 बजे तक आधार कार्ड की पठनीय छायाप्रति के साथ अपनी एन्ट्री करा सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपना आधार-कार्ड की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस लाईन स्थित सभागार में हुई गोष्ठी में एसएसपी ने ध्यानपूर्वक सुना व्यापारियों की समस्याएं व सुझाव