पुलिस लाईन स्थित सभागार में हुई गोष्ठी में एसएसपी ने ध्यानपूर्वक सुना व्यापारियों की समस्याएं व सुझाव
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ रिजर्व पुलिस लाईन सहारनपुर स्थित सभागार में गोष्ठी की गयी व उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को विस्तार से रखा, जिन्हें एसएसपी ने ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि पुलिस-व्यापारी समन्वय को मजबूत कर शहर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान आई आई के ए प्रमोद सडाना, सीआई केएस सरदार हरेंद्र सिंह चड्ढा संजय गुप्ता, काष्ठ कला उद्यमी औसाफ गुड्डू साबिर अली खान , Jजुनैद खान समेत कई उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ