Ticker

6/recent/ticker-posts

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चालिसवे का निकाला गया जुलूस

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चालिसवे का निकाला गया जुलूस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का जुलूसे अरबईन नगर में निकाला गया जिसमे सोगवारो ने मातमी माहौल मे नौहाखानी व सीना ज़नी की 

करबला के शहीदो की याद मे जुलूसे अरबईन मातमी माहौल मे पूरी अकीदत के साथ निकाला गया करबला के मैदान मे 7 मोहर्रम से हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के काफले का पानी बन्द कर दिया गया था करबला मे मौजूद जानवर, कुफ्फार, खुंखार दरिंदे सब पानी पी सकते थे लेकिन हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के काफिले वाले पानी नही पी सकते थे । जब कि हज़रत इमाम हुसैन के काफिले मे छः माह के बच्चे से लेकर 80 साल के बुढे औरते सभी थे। तपती रेगिस्थान मे 3 दिन तक सभी को भूखा प्यासा रखा गया और 10 मोहर्रम को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व 72 अफ्राद को भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया। करबला के 72 शहीदो की याद मे निकाला गया जुलूस मौहल्ला मीर कोट से शुरू होकर पुल खुमरान भगत सिह चौक मोर गंज चौक फव्वारा पुल सबजी मण्डी होता हुआ  बडी इमाम बारगाह मौहल्ला जाफर नवाज़ पहुच कर सम्पन्न हु0जुलूस मे अकीदत मंदो ने जंजीरो मे बंघी छुरियो, कमाह, व हाथ से अपने शरीर पर मातम किया,उनके शरीर से खून  रिस रहा था। सभी ग़मजदा लोगो ने काले कपडे पहन रखे थे तथा नंगे पैर,गरेबान चाक,मातम करते हुए चल रहे थे। सभी अकीदत मंद या हुसैन,या अली, या अब्बास, हाय सकीना हाय प्यास की आवाजे़ बुलंद कर रहे थे। जुलूस मे सबसे आगे घोडे बेलगाडिया, आदि पर बैठे छोटे छोटे बच्चे काले कपडे पहने हाय सकीना हाय प्यास, चमन चमन कली कली अली अली अली अली, नाराए तकबीर अल्लाहो अकबर, हुसैनियत ज़िदाबाद यज़ीदयत मुरदाबाद आदि के नारे बोल रहे थे बच्चो के हाथे मे काले निशान थे।जुलूस के बीच में शबीह अलम हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम को लेकर डॉक्टर अशजे रज़ा चल रहे थे उनके पीछे अन्जुमने अकबरिया, अन्जुमने इमाममिया, अन्जुमने लश्करे हुसैनी मुजफ्फरनगर व अन्जुमने अब्बासिया हलवाना जिला सहारनपुर चल रही थी 

             ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर में क्रास कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया