Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को फूलों, रंगोली और झांकियों से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी और सहायक अध्यापकों ने श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की।

कृष्ण, राधा और सुदामा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य, अभिनय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत माखन-चोरी और रासलीला की झलकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हिबा, आदि, ओजस, शिवा, मलिहा, हिफजा, आन्या, काव्या, नवाया, युमना, जय खत्री, यथार्थ, युवान, आर्यवीर, वर्निका, पिहू, नव्या, वंशिका और नैना सहित कई छात्रों ने प्रस्तुति दी ।
प्रधानाचार्या श्रीमती शालू चौधरी ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें बताईं और कहा कि यह पर्व हमें सत्य, धर्म और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिकाओं असारा अलवी, दीपा नामदेव, पूजा सैनी, नीरज चौधरी, बालेश देवी, ट्विंकल, नैना, जानवी, अविका, रूपाली, रूबी और सुनीता का विशेष योगदान रहा। समापन पर बच्चों को माखन-मिश्री और मिठाइयाँ वितरित की गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी