हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुई ब्लाॅक स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह-हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में गंगोह रामकृष्ण मेहता इण्टर काॅलेज गंगोह के छात्रों ने भाग लेकर, एकल नृत्य , पोस्टर मेकिंग एवं कथा वाचन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है व नाटक मंचन में व सामूहिक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ब्लॉक के 7 विद्यालय ने प्रतिभाग किया है व छात्रों ने कुल 7 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने विजेताओं की भूरि-भूति प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अध्यापकों मोनिका शर्मा और रूचि चैहान के मार्गदर्शन में हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज गंगोह में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में रामकृष्ण मेहता इण्टर काॅलेज गंगोह के एकल नृत्य में वैष्णवी प्रथम, पोस्टर मेकिंग में इकरा चैधरी, कथावाचन में लवी और कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।एकल गायन में शादाब द्वितीय और सामूहिक गायन राबिया और अंजू द्वितीय रहे। नाटक मंचन में शादाब, जैद, अरशद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुमन मेहता, वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा, आरिफ राणा, कंवरसेन, सुशील सैनी, मनोज शर्मा, वसीम, नीरज कुमार, नैन कुमार, कनुप्रिया, सुकृति चौधरी, महिमा सैनी, सपना चैधरी, शौर्य चैहान, अजीत सिंह, अभिषेक, ममता, काका आदि ने विजेताओं को शुभकामनायें दी।
0 टिप्पणियाँ