Ticker

6/recent/ticker-posts

मोक्षायतन परंपरा में ताइवानियों का प्रशिक्षण पूर्ण

 मोक्षायतन परंपरा में ताइवानियों का प्रशिक्षण पूर्ण

परस्पर दुश्मन देश भी भारतयोग के दीवाने

सबके लिए है तभी तो है योग -  योगगुरु आचार्य प्रतिष्ठा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - ये भारत योग की शक्ति है कि चीन और ताइवान भले ही परस्पर शत्रु देश हों लेकिन दोनों भारतयोग के दीवाने हैं। दुनिया में योग के क्षेत्र में पहला पद्मश्री सम्मान और चीन का ग्लोबल जैम ऑफ योग सम्मान पाने वाले भारत के योग गुरु स्वामी भारत भूषण और मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान की निदेशक गुरु मां आचार्या प्रतिष्ठा चीन में ग्लोबल योग एक्सचेंज कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व किया हैं 

योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने कहा कि ताइवान के ताइपे सहित अनेक शहरों में उनके योग प्रेमी उमड़ते हैं। ताइवान में पनपे भारत योग प्रेम का ये असर है कि वहां के योग शिक्षक भी अब योग की भारतीय योगशैली को अपनाने के लिए ऐसे लालायित हैं  ताइवान से योग शिक्षकों का दल विशेष रूप से भारत योग परंपरा सीखने भारत पहुंचा और गुरुदेव स्वामी भारत भूषण और आचार्य प्रतिष्ठा के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में भारतयोग गतियां, बंध, मुद्राओं और परंपरागत शास्त्रीय नृत्य थेरेपी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करके यज्ञ आदि औपचारिकताओं के साथ विधिवत योग दीक्षा ली। संस्थान निदेशक आचार्या प्रतिष्ठा ने कहा कि भारत के योग से जुड़कर वैमनस्य और परस्पर दूरी के लिए कोई स्थान नहीं रह जाता तभी तो यह योग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद रोड व शहरीपुल से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन