रक्तदान शिविर से राष्ट्र हित भावना का विकाश- चन्द्र भान यादव
राष्ट्र के प्रति हमारी भी जिमेदारी - एसोशिएशन का कार्य सराहनीय- राम बाबू
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोशिएशन सम्बद्ध राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण होने एव अधिकारियो, कर्मचारियों एव शिक्षको की महत्वपूर्ण माँग पुरानी पेन्शन बहाली के समर्थन के उपलक्ष में सिचाई विभाग परिसर में जू. इंजी. संघ भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अति विशिष्ठ अतिथि व उद्घाटनकर्ता चंद्रभान यादव अधीक्षण अभियन्ता महोदय ने किया तथा दीप प्रज्ज्वलित सयुक्त रूप से राम बाबू अधिशासी अभियन्ता द्वारा किया गया
चन्द्र भान यादव अधीक्षण अभियन्ता ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और इससे राष्ट्र के प्रति भावना का विकाश होता है अधिशासी अभियन्ता राम बाबू ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है और उ. प्र.राज्य कर्मचारी एसोशिएशन के पदाधिकारी एव सदस्य राष्ट्रहित के कार्य कर रहे है जो कि बधाई के पात्र है ।तरुण भोला ने बताया की 23 जोलाई 2025 को भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण कर लिए है तथा पिछले 35 वर्षो से भारतीय मजदूर संघ देश में नंबर एक की पोजीशन में हैं ।इकाई मंत्री मनोज सैनी ने कहा की हमारा संगठन राष्ट्रवादी विचार धारा को मानकर राष्ट्रहित ,प्रदेश हित और कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है रूपेश कुमार ने बताया पुरानी पेन्शन बहाली के लिए हमारे संगठन के पदाधिकारी गण केन्द्र से लेकर राज्यों तक माँग रखते हुए आंदोलन कर रहे है यह एक राष्ट्र हित का कार्य है इसी क्रम में सिचाई विभाग परिसर में सभी अधिकारियो कर्मचारियों एव शिक्षको की माँग के समर्थन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम में कर्मचारी नेता सौरभ गौतम और सरंक्षक राजेश कुमार ने कहा की स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जनपद के सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनो का सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में 42 यूनिट रक्तदान हुआ और सभी अधिकारियियो कर्मचारियों ने रक्तदान किया जिसमे मणिक पाल, आनंद त्यागी जिला मंत्री, प्रदीप सैनी, भूपेंद्र कुमार, मनोज सैनी, सुंदर लाल, दीपक कुमार, अनिल कुमार , संजय कुमार , दुष्यंत बेदी , टिंकू धारीवाल, मोनू कुमार , संजय कुमार लक्ष्य गौड़, योगेन्द्र कुमार, मुकेश चावला, आनंद बिरला, आदि ने रक्तदान किया ।
0 टिप्पणियाँ