संदिग्ध हालात में लेखपाल श्याम सुंदर लापता
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-देवबंद तहसील में तैनात लेखपाल श्याम सुंदर संदिग्ध हालात में लापता हो गए। वह सरकारी काम के सिलसिले में घर से देवबंद आने के लिए निकले थे। मगर उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। परिजनों की तहरीर पर देवबंद और बरला थाना पुलिस लेखपाल की तलाश में जुटी है।
जनपद मुजफ्फरनगर के बरला थानाक्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा निवासी श्याम सुंदर देवबंद तहसील में तैनात हैं, वह तिघरी और राज्जुपुर क्षेत्र के हल्का लेखपाल हैं। मंगलवार की सुबह वह देवबंद जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे और उनकी मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। लेखपाल के भाई ने बताया कि सुबह के समय वह घर से निकले थे, लेकिन जब शाम तक उनसे संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने उनकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। बरला और देवबंद थाना में उनके गुम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु की, उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन राज्जुपर में ट्रेस हुई है। देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लेखपाल की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, पुलिस अंतिम लोकेशन वाले क्षेत्र के अलावा भी दूसरे इलाकों में उनकी तलाश कर रही है। इसके साथ ही लेखपाल के परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ