Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में न बरतें ढिलाई- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न

बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में न बरतें ढिलाई- जिलाधिकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई।  डीएम ने जनपद के कम सीडी रेशियो वाले बैंकों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए।

इन्होंने इंडियन बैंक पर गहरी नाराजगी व्यक्त की, आई डी बी आईं बैंक द्वारा बेहतर प्रदर्शन न करने पर एल डी एम को संबंधित बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।मत्स्य विभाग एवं कृषि विभाग को के सी सी बनाने के लिए कहा ताकि कृषकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में सभी बैंक सीडी राशियों बढ़ाने की कार्ययोजना के साथ उपस्थित हों। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि सभी बैंक के प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आएं। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सभी लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करे तथा सभी बैंक सकारात्मकता से कार्य कर परिणाम देने वाले बनें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा दिये गये छोटे-छोटे ऋण से ही आमजन की आर्थिक समृद्धि आएगी जिससे हम अपने आर्थिक उन्नति के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से आमजन को जागरूक कर योजनाओं का लाभ बताते हुए आच्छादित किया जाए। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए जाएं। कृषि अवसंरचना निधि योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से कृषकों को दी जाए। सभी बैंकों को अपने वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी हो। बैठक में  आरबीआई प्रतिनिधि न आने पर नाराजगी व्यक्त की।एलडीएम श्री कृशानु दास ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सभी बैंकों द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज, डीसी एनआरएलएम श्री इन्द्रपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री बनवारी लाल सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इनर व्हील क्लब ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शॉल, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित