कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं चंद्रप्रभु चैतालय में की गई उत्तम तप धर्म की पूजा
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-पर्युषण पर्व के सातवें दिन कस्बे के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं चंद्रप्रभु चैतालय में उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मल्लीनाथ भगवान की पूजा कर शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा संपन्न की और संदेश दिया कि जीवन का सार तप है, मन के भीतर छिपी अपार संभावनाओं को पहचानना ही उत्तम तप है।
विगत रात्रि जैन समाज के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप जैन के संयोजन में आयोजित धार्मिक अंताक्षरी प्रतियोगिता में वीर एवं वीरांगनाओं ने महावीर चालीसा, आदिनाथ चालीसा, पारसनाथ भगवान चालीसा, भजन एवं स्तुतियां सुनाकर उपस्थित धर्मप्रेमियों को भावविभोर कर दिया।जैन मिलन के महामंत्री पंकज जैन एवं वर्धन जैन ने बताया कि इसी क्रम में आज रात्रि महिला जैन मिलन द्वारा खुल जा मोक्ष का द्वार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज, जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ