एचएवी इंटर कालेज में हुआ माक ड्रिल का आयोजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- एचएवी इंटर कालेज में शुक्रवार को आपदा से बचाव को लेकर माक ड्रिल हुआ। इसमें भूकंप एवं अग्नि से बचने के उपाय सुझाए गए।
माक ड्रिल के दौरान बताया गया कि यदि कोई आपदा आती है तो घबराए नहीं बल्कि इससे बचाव के उपाय करें। उन्होंने अग्रि के साथ ही भूकंप आने पर किस तरह बचा जाए इसकी जानकारी दी। अग्रिशमन दल के सदस्यों ने माक ड्रिल करके दिखाया। साथ ही घायल होने पर कैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए, इसका भी प्रदर्शन किया गया। एसडीएम युवराज सिंह ने बताया कि माक ड्रिल के माध्यम से भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा के संबंध में बचाव के तरीकों का प्रदर्शन कर छात्रों एवं आम जनता को जागरूक किया गया है। इस मौके पर सीओ अनितेष सिंह, तहसीलदार पुष्पांकर देव, नगरपालिका ईओ राजपति बैस के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊर्जा निगम, लोक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सालय, नगरपालिका, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ