किसान हुकुम सिंह के खिलाफ भीम आर्मी द्वारा एससीएसटी एक्ट में कराया मुकदमा दर्ज,नाराज ग्रामीणों ने मुकदमा समाप्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- गांव दुगचाड़ी में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में गुर्जर समाज के किसान हुकुम सिंह के खिलाफ भीम आर्मी द्वारा एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत कर मुकदमा समाप्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाढ़ी में आयोजित हुई पंचायत में ग्रामीण शेषपाल पंवार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुकुम सिंह के खेत में खड़े पेड़ों को कुछ लोग काट रहे थे। जब इसका विरोध किया गया तो हुकुम सिंह के खिलाफ ही चौकी में तहरीर दे दी गई। आरोप है कि मामले का फैसला हो जाने के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने हुकुम सिंह के खिलाफ एससीएसटी में मुकदमा दर्ज करा दिया। पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि पुलिस ने उक्त मुकदमा निरस्त न किया तो गुर्जर समाज क्षेत्र के सर्व समाज के साथ मिलकर महापंचायत कर आंदोलन को मजबूर होगा। संचालन आदेश पंवार ने किया। ईश्वर पाल, सुक्कड़ सिंह, मोहकम सिंह, डा. दिनेश, प्रधान अमित, देवेंद्र, प्रवीण, मोहित, सचिन, सुंदर और विकल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ