Ticker

6/recent/ticker-posts

कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी बनी एक दिन की एसडीएम।तहसील कार्यालय में जाना प्रशासनिक कार्य का तरीक़ा

कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी बनी एक दिन की एसडीएम।तहसील कार्यालय में जाना प्रशासनिक कार्य का तरीक़ा

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-मिशन शक्ति के अंतर्गत कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी को एक दिन का एसडीएम बनाया गया।हिमांशी ने तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसील के कामकाज और कार्यप्रणाली को समझा।

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में गुरुवार को गोचर कृषि इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी को एक दिन के रामपुर मनिहारान का एसडीएम बनाया गया।हिमांशी ने तहसील कार्यालय पहुँच कर प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय लिया और तहसील के कामकाज व कार्यप्रणाली की जानकारी ली।इस दौरान आए फरियादियों की बातों को उन्होंने गौर से सुना।बाद में हिमांशी ने बताया कि यह अनुभव मेरे लिए यादगार रहेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेटियों को सम्मान दिया है और प्रशासन के काम करने के तरीक़े को समझने का अवसर दिया जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।इस दौरान एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा सहित तहसीलदार,नायब तहसीलदार, स्टेनो सचिन कुमार सहित अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों ने समस्याओं को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन