अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को आएंगे देवबंद
दारुल उलूम में होगी विशेष बैठक, सुरक्षा एजेंसियाँ हुईं सतर्क।
रिपोर्ट समीर चौधरी .
देवबंद-अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को देवबंद आएंगे। उनकी देवबंद यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। मुत्तकी की भारत यात्रा को लेकर राष्ट्रीय मीडिया में भी इस समय काफी चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार, अमीर खान मुत्तकी 11 अक्टूबर की सुबह लगभग 11 बजे देवबंद स्थित दारुल उलूम पहुँचेंगे और दोपहर करीब 3 बजे तक यहीं रुकेंगे। इस दौरान वे दारुल उलूम के वरिष्ठ जिम्मेदारों, शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ अफगानिस्तान सरकार के कई उच्च अधिकारी भी रहेंगे।
प्रशासन ने मुत्तकी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी लगातार दारुल उलूम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बनाए हुए हैं।सूत्रों के अनुसार, दारुल उलूम देवबंद में मुत्तकी के स्वागत के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। संस्था के अंदर उनकी मेज़बानी के लिए एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दारुल उलूम देवबंद के महत्त्वपूर्ण जिम्मेदार मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी (मोहतमिम) तथा जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी समेत अन्य शिक्षकों और शूरा सदस्यों से भी मुत्तकी के मिलने का कार्यक्रम तय है।दारुल उलूम के मोहतमिम ने की पुष्टि
मौलाना मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, “दारुल उलूम देवबंद के दरवाज़े सबके लिए खुले हैं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अगर यहाँ आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं।” उन्होंने बताया कि मुत्तकी का उद्देश्य दारुल उलूम के शैक्षणिक कार्यों को देखना और यहाँ के जिम्मेदारों व छात्रों से संवाद करना है।अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का यह दौरा न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि यह भारत-अफगानिस्तान के आपसी संबंधों में भी एक नया अध्याय जोड़ सकता है
0 टिप्पणियाँ