Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रम

ग्लोकल विश्वविद्यालय में रन फॉर यूनिटी के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रम 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का चार दिवसीय आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत28 अक्टूबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा 29 अक्टूबर को पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता तथा व्याख्यान का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाजिया, द्वितीय तौसीफ़ तथा तृतीय स्थान अलीशा को प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज़ैद ज़ुलकदर ,द्वितीय अदीबा गौर तथा तृतीय सलमा को प्राप्त हुआ।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री सिंघल, द्वितीय मो. ज़ैद तथा तृतीय नाजिया को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र और उनके कार्य पर डॉ वाजिद खान द्वारा एक महत्वपूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन वृत बताते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा, कुशल प्रशासक और अद्वितीय राष्ट्र निर्माता थे। उन्हें भारत का “लौह पुरुष” कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अटूट इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से देश को एकता के सूत्र में पिरोया। आयोजन के तीसरे दिन योग, स्वच्छता अभियान तथा हेल्थ एंड हाइजीन पर डॉ मो. कलीम एसोसिएट प्रोफेसर यूनानी का व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, इसे स्वच्छता से सँवारिए। हमें शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए। आज अंतिम दिवस एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ प्रिंसिपल यूनानी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रेहान शफी के द्वारा किया गया। जिसमें सभी विभागाध्यक्ष , शिक्षकगणों और गैरशिक्षण कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ महिला व बाल सुरक्षा को भी सशक्त बनाते हैं कानून-डी.आई.जी