Ticker

6/recent/ticker-posts

काशीराम कॉलोनियों में आर ओ लगेंगे

काशीराम कॉलोनियों में आर ओ लगेंगे

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महाप्रबंध जल पुरुषोत्तम कुमार द्वारा पेपर मिल रोड व दिल्ली रोड की काशीराम कॉलोनियों में तीन-तीन हजार एलपीएच के करीब 20-20 लाख रुपये की लागत से दो आर ओ प्लांट लगाये जायेंगे। इस आशय का प्रस्ताव भी आज कार्यकारणी ने सर्व सम्मति से पारित किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पायल बनी राजकीय महाविद्यालय की एक दिन की प्राचार्या