मान्यवर काशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-बहुजन नायक मान्यवर काशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।
आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पहुंचे और बहुजन नायक मान्यवर काशीराम को उनके परिनिर्माण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने देश के राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि मान्यवर काशीराम ने देश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक शोषित वंचित समाज को नई चेतना देना काम किया उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके संघर्षों को देखते हुए मान्यवर काशीराम को देश की सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।उन्होंने विद्युत समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज विद्युत बिल भारी भरकम आ रहे हैं जिनकी जांच होनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके उन्होंने कहा कि किसानों की समस्त उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए इसके लिए पर्याप्त करें केंद्र बोरा कांटा में पैसे की व्यवस्था की जाए किसानों को पर्याप्त डीएपी यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जाए जिससे वह अपनी खेती आसानी से कर सके।ज्ञापन देने वालों में चंद्र किरण गौतम संदीप कुमार अनिल कुमार सैनी मांगेराम सैनी प्रवेश सैनी कृष्ण सैनी मोहम्मद फैजान सोनू कुमार राहुल सैनी बदल सैनी प्रिंस सैनी प्रभात समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ