Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन, प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम बनी विजेता

राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन, प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम बनी विजेता

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता व मध्य प्रदेश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता 2025 का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में 09 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया। जिसमे कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी एवं महासचिव अमित अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने 15 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता व मध्य प्रदेश की टीम ने 11 स्वर्ण पदक जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने 10 स्वर्ण पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया, महासचिव अमित अरोड़ा, डायरेक्टर सतीश जोशी, अजय राणा सिंह, शाहिद, यासीन खान, रोहिणी कलम, संजय शाह, कन्हैयालाल, छोटू राम दहिया, रिशिपाल, पवन सिरोही, मेाहित शर्मा, सिराज अहमद आदि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में हुई किसानों की समस्याओं पर चर्चा