Ticker

6/recent/ticker-posts

खस्ताहाल पड़े शमशान घाट मार्ग से नाराज लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ की नारेबाजी

खस्ताहाल पड़े शमशान घाट मार्ग से नाराज लोगों ने  नगर पंचायत के खिलाफ की नारेबाजी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-वर्षों से खस्ताहाल पड़े शमशान घाट मार्ग से नाराज लोगों ने शीघ्र निर्माण किये जाने की माँग को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बुधवार को मौहल्ला कायस्थान स्थित प्राचीन मंदिर श्री ठाकुरद्वारा के निकट से होकर शमशान घाट पर जाने वाले वर्षों से खस्ताहाल पड़े मार्ग के विरोध में सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने बीच मार्ग पर भरे पड़े पानी को देखकर आक्रोश जताया।टिंकू पंडित, सोमपाल सैनी का कहना है कि ये श्मशान घाट मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में है। हर समय सड़क में पानी भरा रहता है जिससे लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।इसी मार्ग से लोग श्मशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए जाते हैं। कहा कि इस मार्ग को ठीक करने की माँग को लेकर नगर पंचायत में भी कई बार निर्माण करने की गुहार लगा चुके हैं जिसे अनसुना किया जाता रहा है। जिसे लेकर नगर के लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ भारी नाराजगी है। इस दौरान बबलू, शैंकी,संदीप कश्यप, करण भटनागर, जगदीश बाल्मीकि, सोनू पंवार, जयसिंह, अनिल सैनी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन