बीपीएड की कक्षा में प्रवेश लेने हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- मुन्नालाल एवं जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा जो की मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है के आज तीसरे दिन बीपीएड की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। इस अवसर पर लगभग 80 परीक्षार्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। विभिन्न कॉलेजों में बीपीएड की कक्षा में प्रवेश लेने हेतु आज यह शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।
प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने बताया कि बाहरी परीक्षक के रूप में डॉ. अजय मलिक ने परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अब व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अपना प्रवेश ले रहे हैं तो आपको अपने आपको उसी अनुरूप रहना भी पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. विक्रम, प्रवेश सह समन्वयक डॉ. हरवीर सिंह चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनुपम बंसल समन्वयक डॉक्टर रीता बोरा, प्रोफेसर सीमा रानी, डॉ. संतोष चौधरी, डॉक्टर दीक्षा सिंह, दीपाली सिंह, सपना चौधरी, डॉक्टर अजय मलिक, डॉ. विक्रम सिंह, रोहित पुंडीर, सुनील कुमार, अनुज कुमार, शिवम कुमार, शुभम वर्मा, आशुतोष कुमार, टीकम सिंह, अनिल शर्मा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। अंत में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ