रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने क्षेत्र वासियों के साथ मे नगर निगम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम क्षेत्र में आने वाली कालोनियों की सड़कों, नालियों एवं पानी की पाइप लाइन की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिलने पहुंचा और नगर आयुक्त को सभी वार्डो की कालोनियों की सड़कों,नालियों एवं पानी की पाइप लाइन को बनाने के लिए नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा
जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि उन्होंने सभी वार्डो की सड़कों ,नालियों एवं पानी की पाइप लाइन का सर्वे करके पॉइंट टू पॉइंट एक पत्र नगर आयुक्त को सौंपा है जिसमें कई वार्डो की सड़कों ,नालियों एवम् पानी की पाइप लाइन को बनाने के लिए नगर आयुक्त से निवेदन किया गया है उन्होंने कहा कि अगर सभी वार्डो के पार्षद सही से काम करे तो जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा कई वार्डो के पार्षद तो जीतने के बाद कोई भी काम कराने के लिए तैयार ही नहीं होते अगर उनके पास कोई भी व्यक्ति अपना काम कराने जाता है तो उसे बार बार चक्कर लगाना पड़ता है उन्होंने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि हो वो जनता के वोटो से ही बना है उसे जनता का काम करना ही पड़ेगा राष्ट्रीय लोकदल के सिपाही लोगो को परेशान नहीं होने देंगे उनकी जो भी समस्याएं होंगी उन्हें हम संबंधित अधिकारियों से मिलकर दूर कराएंगे जिस पर नगर आयुक्त साहब ने जिला अध्यक्ष शमीम अहमद को आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द ही आपके पत्र पर काम किया जाएगा इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी,जिला महासचिव तहसीन सिद्दीकी,जिला सचिव मो समी सितारा बेगम,जिला महामंत्री मुरसलीन अंसारी, देहात विधान सभा अध्यक्ष नफीस मलिक,नगर विधान सभा अध्यक्ष मुदस्सिर मलिक , मो उमर ,महबूब,सद्दाम आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ