Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश अंडर-16 फुटबॉल टीम के चयन शिविर के लिए सागर व यश का हआ चयन

उत्तर प्रदेश अंडर-16 फुटबॉल टीम के चयन शिविर के लिए सागर व यश का हआ चयन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सहारनपुर के सागर रावत और यश का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-16 फुटबॉल टीम के चयन शिविर के लिए किया गया है, जो 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस चयन शिविर के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सर्वश्रेष्ठ 28 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनमें सागर रावत और यश भी शामिल हैं।

सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समीर खान ने बताया कि सागर रावत पुत्र महेंद्र सिंह रावत निवासी हिम्मत नगर, पेपर मिल रोड, सहारनपुर, एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अपने कोच अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी समीर खान के मार्गदर्शन में प्रतिदिन कड़ी मेहनत से अभ्यास करते हैं। उनके कोच समीर खान ने बताया कि सागर रावत एक बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी भी अपने अभ्यास का एक भी दिन नहीं छोड़ा। यही कारण है कि आज वह राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। सागर अब तक कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और खान स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब, सहारनपुर का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वे टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाते हैं।वहीं यश, जो टीम में मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं, का चयन मुज़फ्फरनगर से हुआ है। यश भी समय-समय पर सहारनपुर आकर कोच समीर खान से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे हैं। समीर खान ने यश को भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करने की प्रेरणा दी। सागर का सपना है कि वह एक दिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा खिलाड़ी बने, जबकि यश लियोनेल मेस्सी के प्रशंसक हैं।उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद तैयब, सचिव समीर खान, संयुक्त सचिव नितिन कुमार, उपाध्यक्ष अशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष जाकिर अंसारी, सीनियर कोच मोहम्मद अकबर और सीनियर खिलाड़ी संजय भट्ट ने दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की शुभकामनाएँ दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन