Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान् वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाई

 भगवान् वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाई

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-क़स्बा मिर्ज़ापुर पोल तहसील बेहट में वाल्मीकि मन्दिर सेवा समिति के तत्वाधान मे भगवान् वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। 

सर्वप्रथम सतीष ढीलौढ प्रभारी भावाधस ने कमेटी सदस्यों सुभाष चन्द बिरला, काका बिरला प्रधान वाल्मीकि सभा, रामनाथ बिरला,अनिल वाल्मीकि, राजकुमार चारण, सचिन सौदाई, गुरदीप सिंह बिरला,राजू बिरला, गौरव बिरला, मोंटी बिरला,अर्जुन बिरला, लक्की बिरला,, रजत चारण, पप्पू वाल्मीकि, जयसिंह, ओमीचंद आदि ने मुक्ति माला का जाप कर दीप प्रज्वलित किया एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय संचालक अजय कुमार बिरला ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचें महिपाल वाल्मीकि  सदस्य एससीएसटी आयोग, मंजीत सिंह नौटियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम, अभय प्रताप सिंह राणा, अजय कुमार बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस, योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख पति मुजफ्फराबाद , रामू चौधरी जिला पंचायत सदस्य, ब्रजमोहन सूद जी पूर्व जिला अध्यक्ष वाल्मीकि सभा, मदनलाल तेश्वर आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों की प्रतिभा निखारने से उनके भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे-नेहा चौधरी