सदर तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सदर तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित हुए मुकाबलो में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जनपदीय क्रीड़ा सचिव एवं सदर तहसील प्रभारी प्रवीन चौधरी ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित सहारनपुर सदर तहसील की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज बालिका वर्ग के मुक़ाबले सम्पन्न कराए गए। उन्होने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग में एच ए वी इण्टर कॉलेज की छात्रा कुमारी शिखा ने 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की कुमारी कनक ने गोला फेंक और तश्तरी फेंक में प्रथम स्थान एवं भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरु नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्रा वंशिका ने तीन हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान एवं आठ सौ एवं पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्रा कुमारी लीजा ने सौ मीटर, दो सौ मीटर और चार सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा सानिया ने गोला फेंक और भाला फेंक प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ट्रिपल जम्प में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित होने वाली जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सदर तहसील का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राव अफजल, अमर सिंह, सुबोध पुण्डीर, कृष्ण पाल, संजीत, शुभम पांचाल, सौरभ त्यागी, रविन्द्र पंवार, सुशील पंवार, संदीप शर्मा, प्रदीप कुमार, निकुंज चौधरी, रेणू तिरपाठी, सोनिया पंवार, रेनू पंवार आदि शारीरिक शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ