Ticker

6/recent/ticker-posts

सुल्तानपुर में एफ़.बी.डी ट्रस्ट का 228वाँ रक्तदान शिविर में 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

सुल्तानपुर में एफ़.बी.डी ट्रस्ट का 228वाँ रक्तदान शिविर में 41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आज सुल्तानपुर कस्बे स्थित कंकरो वाला मंदिर में 228वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 50 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 41 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। यह आयोजन स्थानीय लोगों की भागीदारी और समाजसेवा के प्रति उनकी जागरूकता का प्रतीक रहा।

संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का उद्देश्य हर गाँव और कस्बे तक स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को पहुँचाना है। रक्तदान से न केवल ज़रूरतमंदों को जीवन मिलता है, बल्कि यह समाज में एकता और सेवा की भावना को भी मज़बूत करता है।शिविर संयोजक नवनीत सैनी ने कहा कि युवाओं की भागीदारी देखकर यह स्पष्ट है कि आज की पीढ़ी मानवता की सेवा के लिए आगे आ रही है। गर्मी या मौसम जैसी कोई परिस्थिति उन्हें रक्तदान से रोक नहीं सकती।संस्था के वरिष्ठ संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल ने कहा कि रक्तदान वह महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। यह रक्त किसी प्रयोगशाला में नहीं बन सकता, केवल इंसान ही इंसान को यह जीवनदान दे सकता है।रक्तदान शिविर में वैभव सैनी, अर्पित जैन, शुभम सैनी, उत्तम कुमार, मोहम्मद फैसल आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व. महावीर सिंह राणा मेमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान ने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित