कोतवाल नरेंद्र शर्मा का उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने किया सम्मान।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह ने मंच कार्यकर्ताओं के साथ देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा का फूलमाला पहनाकर एवं श्री तिरुपुर मां बाला सुंदरी देवी का चित्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि कोतवाल नरेंद्र शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद से थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कोतवाल दिन-रात क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए जुटे हुए हैं। वे गांव-गांव और शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं।चौधरी ओमपाल सिंह ने बताया कि कोतवाल नरेंद्र शर्मा द्वारा अपराधियों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ पुलिस अधिकारी वास्तव में समाज के लिए प्रेरणा हैं। इस अवसर पर अंग्रेश पवार, रोहित कौशिक, आचार्य वासु, जयपाल धीमान, शिवकुमार, रेख्ती त्यागी, विजय बजाज सहित अन्य मंच कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ