Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा कार्यकर्ताओं का जत्था लखनऊ रवाना

 बसपा कार्यकर्ताओं का जत्था लखनऊ रवाना

9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर होगी महारैली

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली महारैली के लिए बुधवार को जिले से पार्टी कार्यकर्ताओं का पहला जत्था लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक लखनऊ की ओर कूच किया। इस मौके पर नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल, मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघराज जरावरे, नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानौता  के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ  जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर डॉ. मेघराज जरावरे व नरेश गौतम ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती के निर्देशानुसार महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव के आगाज़ का संकेत है।जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानौता ने बताया कि सहारनपुर से कोई भी गाड़ी रद्द नहीं हुई है और सभी कार्यकर्ता अपने खर्च पर लखनऊ जा रहे हैं, जो बसपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जो लोग बसपा को कमजोर समझने की भूल कर रहे हैं, यह रैली उनके लिए जवाब साबित होगी।इस मौके पर लोधी कुमार, डॉ. अहेतशमि, राजकुमार (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), _ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों ने समस्याओं को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन