Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक/बालिका (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहानपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता मे बालक वर्ग में 100 मीटर इवेन्ट मे अर्नव शर्मा ने प्रथम, लविस सैनी ने द्वितीय, वंश चौहान ने तृतीय। 200 मीटर इवेन्ट में अहद ने प्रथम, नितिन कुमार ने द्वितीय, यश अग्निहोत्री ने तृतीय। 400 मीटर इवेन्ट मे संदीप ने प्रथम, मिलन ने द्वितीय, विकास कुमार ने तृतीय। 800 मीटर इवेन्ट मे अभिषेक कुमार ने प्रथम, विशाल ने द्वितीय, अक्षय कुमार ने तृतीय। 1500 मीटर इवेन्ट मे प्रिन्स पाल ने प्रथम, अश्वनी ने द्वितीय, पंकज ने तृतीय। 3000 मीटर इवेन्ट मे गोविन्द ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय, गौरव ने तृतीय। लॉग जम्प इवेन्ट मे विकास ने प्रथम, यशपाल ने द्वितीय, फरहान ने तृतीय। हाई जम्प इवेन्ट में मंयक ने प्रथम, अभिषेक ने द्वितीय, शिव कुमार ने तृतीय। गोला फेंक इवेन्ट में शाहिद ने प्रथम, दक्ष त्यागी ने द्वितीय, वैभव ने तृतीय। डिसकस थ्रो इवेन्ट में विशेष कुमार ने प्रथम, गौरीश सिंह ने द्वितीय, अभिषेक ने तृतीय। भाला फेंक इवेन्ट में अतुल कुमार ने प्रथम, अभय चौधरी ने द्वितीय, विशान्त कुमार ने तृतीय स्थान। बालिका वर्ग में 100 मीटर इवेन्ट में मायरा ने प्रथम, अशु सैनी ने द्वितीय, वंदना देवी ने तृतीय स्थान। 200 मीटर इवेन्ट में नेहल जुनेजा ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय, राधा ने तृतीय। 400 मीटर इवेन्ट में द्वियांशी ने प्रथम, परीक्षा ने द्वितीय, द्वियाशी कुमारी ने तृतीय। 800 मीटर इवेन्ट में सिमरन ने प्रथम, महक सैनी ने द्वितीय, तनष्किा जायसवाल ने तृतीय। 1500 मीटर इवेन्ट में निर्धन देवी ने प्रथम, अलहमा ने द्वितीय, नैना ने तृतीय। 3000 मीटर इवेन्ट में खुशनुमा ने प्रथम, तिरहा सैनी ने द्वितीय, गौरी ने तृतीय। लॉग जम्प इवेन्ट में खुशी ने प्रथम, रिया ने द्वितीय, प्रतिभा ने तृतीय। हाई जम्प इवेन्ट में साक्षी ने प्रथम, इरम शाह ने द्वितीय, रिया चौधरी ने तृतीय। गोला फेंक इवेन्ट में अंशिका ने प्रथम, शीबा ने द्वितीय, अमृता ने तृतीय। डिसकस थ्रो इवेन्ट में वैष्नवी ने प्रथम, प्रतिज्ञा ने द्वितीय, मुद्रिका रावल ने तृतीय। भाला फेंक इवेन्ट में खुशी ने प्रथम, अक्षिता ने द्वितीय, अनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक यशपाल सिंह पुण्डीर, ईश्वर पाल मुखिया, दीपक, पोपिन, अमित यादव, मुस्तकीम अंसारी, पायल, जयेन्द्र कुमार, कल्पना, लाल धमेन्द्र प्रताप रहें । प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियाँ व्यापक स्तर पर