Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने टीबी मरीजों को पोषण किट की वितरित

मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने टीबी मरीजों को पोषण किट की वितरित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार,  राज्यपाल एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के अंतर्गत आज टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया आज टीबी सेनिटोरियम सहारनपुर के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान आई.टी.सी. लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली 1500 पोषण पोटलियों में से 50 पोषण पोटलियों का वितरण सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान पिछले दो वर्षों से टीबी मरीजों के लिए लगातार 1500 पोषण पोटलियों का सहयोग प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त अटल राय, अतिरिक्त मंडलायुक्त भानु प्रताप यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. कुमुद तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से आई.टी.सी. लिमिटेड के महाप्रबंधक संदीप शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अटल राय, अतिरिक्त मंडलायुक्त भानु प्रताप यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. कुमुद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, एवं टीबी सेनिटोरियम के अधीक्षक डॉ. अखिल टंडन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ अखिल टंडन ने टीबी मरीजों से संवाद करते हुए उन्हें उपचार के दौरान दी जाने वाली पोषण किट के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम.पी. सिंह चावला ने किय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कक्षा 12 की छात्रा हिमांशी बनी एक दिन की एसडीएम।तहसील कार्यालय में जाना प्रशासनिक कार्य का तरीक़ा