मिशन शक्ति अभियान में किया व्यापारियों को जागरूक
कोई भी घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना-पुलिस क्षेत्राधिकारी
अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे व्यापारी-सुरेन्द्र चौहान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पुल दाल मंडी संयुक्त व्यापार संघ द्वारा मिशन शक्ति व साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को साइबर फ्राड के प्रति जागरुक किया। पुल दाल मंडी स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मुनीश चंद्र, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान व सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, व्यापारी नेता कृष्ण लाल ठक्कर, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन, साइबर प्रभारी ठाकुर सनी सोम, महिला सब इंस्पेक्टर अंजू सिंह एवं अध्यक्ष सूरज ठक्कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं व व्यापारियो को उनकी सुरक्षा व उनके साथ होने वाले साइबर फ्राड के बारे मे जागरूक करना है उन्होने व्यापारियो से उनके साथ होने वाले किसी भी साइबर फ्राड के बारे मे तत्काल हैल्पलाइन नंबर पर काल करने के प्रति जागरुक किया प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि व्यापारी अपना व्यापार पूरी ईमानदारी व लगन के साथ करे साथ ही अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। साइबर क्राइम करने रोज नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। जागरूक रहकर ही हम अपना बचाव कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने कहा कि आज साइबर अपराधी ठगी के हथकंडे इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों को ठग रहे हैं। इसलिए किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओ टी पी न बताये तथा व्हाट्सअप पर आने वाले अनजान लिंक को न खोले।पुल दाल मण्डी संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज ठक्कर व चैयरमेन मदन लांबा ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान महामंत्री ऋषिराज ढींगरा, कोषाध्यक्ष चिराग डावर,रवि जसूजा, मुकेश धवन, फरजान अहमद,अरुण अग्रवाल, प्रमोद साहनी,ओमपाल, प्रवीण ठकराल, अनमोल ठक्कर, अमित ठक्कर, वीरू मदान, राजू सोनी, बेदी जी,गुलशन ठक्कर, विजय बाठला, दीपक मदान, सुभाष हुडिया, सुरेश गुम्बर,दीपक खेडा, अमन,सुदर्शन जुनेजा, प्रवेज साबरी, सतीश मिगलानी ,शिव, नीरज सेठ, कपिल, शिवम गुम्बर,मनीष अरोडा,जेन्टल,गुप्ता ,काला, उपदेश, रमेश शर्मा अमन,सतीश मिगलानी,आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ