भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने रेलवे पेंशनर्स को बैंकिंग प्रोडक्ट एवं साइबर फ़्रॉड दी जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रेलवे पेंशनर्स समाज संस्था कार्यालय पर "बैंकिंग प्रोडक्ट एवं साइबर फ़्रॉड " विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने पेंशनर्स को बैंक सुविधा, ऋण योजना एवं जीवन बीमा कवर के बारे में जानकारी दी तथा उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं म्यूच्यूल फण्ड आदि के बारे में जानकारी दी ।
राजेश कुमार ने कहा कि वे अपने खाते में नॉमिनी का नाम आवशय लिखवा दे अब वह अपने खाते में चार को नामित कर सकते हैं तथा अपने खाते से आधार एवं पेन कार्ड लिंक करा दे।उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपना "जीवन प्रमाण पत्र" 30 नवम्बर 2025 तक बैंक की सम्बंधित शाखा में अवश्य जमा करा दे, जिससे उनको नियमित पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने के विषय में भी जानकारी दी, उन्होंने साइबर फ़्रॉड संबंधी जानकारी देकर उनसे सावधानी बरतने के बारे में बताया तथा आगाह किया कि अजनबी व्यक्ति द्वारा की गई कॉल या भेजी गयी लिंक तथा ऍप से किसी भी प्रकार के लालच एवं दबाव मे ना आये। साथ मे सहयोगी रहे। संस्थापक आर सी शर्मा ने सरकार द्वारा आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भारत पेंशनर्स समाज का 70वां वार्षिक अधिवेशन 08 नवंबर 2025 को अंबाला में आयोजित होने जा रहा है, इसमें अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्स को सम्मिलित होने का आवहन किया। महामंत्री एन एस चौहान ने बताया कि रेलवे पेंशन अदालत 15 दिसंबर 2025 को अंबाला मंडल कार्यालय पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए पेंशनर्स अपने केस 31 अक्टूबर 2025 तक संस्था के माध्यम से या स्वयं भेज सकते हैं।मंत्री देवेंद्र कुमार ने पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कराए।अध्यक्षता जे एन शर्मा एवं संचालन अमरनाथ त्यागी ने किया।अन्य विशिष्ट उपस्थिति एवं वक्ता आर के धीगड़ा, हरीश कुमार, अजय शर्मा, जे पी शर्मा, मूलचंद रॉगड़ा, विनोद त्यागी, अमरनाथ, इकबाल अजीम, वी के शर्मा, श्रीकृष्ण आर्य, इंद्रजीत कुमार, उषा शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ