Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, दिल्ली रोड, शिवाजी नगर, सहारनपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन बैंक प्रशासन द्वारा फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों, ग्राहकों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 58 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 40 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। यह शिविर बैंकिंग कार्यों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करने वाला रहा।

ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का मिशन सहारनपुर को 100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद बनाना है। पंजाब नेशनल बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा इस जनसेवा में भाग लेना समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।सौरभ चोपड़ा (ब्रांच हेड, शिवाजी नगर) ने कहा कि युवाओं और बैंक कर्मियों का उत्साह यह दर्शाता है कि समाज सेवा के लिए अब हर वर्ग आगे आ रहा है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जिससे न केवल जीवन बचता है बल्कि यह आत्मसंतोष और मानवता की सच्ची अभिव्यक्ति भी है। उन्होंने ख़ुद भी अपना रक्तदान किया।ललित भाटिया (सर्किल हेड, सहारनपुर) ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। बैंक परिवार को गर्व है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान यह आयोजन मानवता की सेवा के रूप में याद किया जाएगा।रक्तदान शिविर में सिमरन राणा, राशिद अली, विक्रम ,रजत शर्मा, विजय सुमन रावल ,सुभाष पवार , रितेश त्यागी आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मौलाना महमूद मदनी फिर बने जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष।