Ticker

6/recent/ticker-posts

एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय के कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय के कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय सहारनपुर में रोगियों के वार्डों, शौचालयों के दरवाजे, खिड़की, जंगलों व भवनों की मरम्मत व अधर पड़े रैंप के कार्य को पूर्ण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर  के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार व महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रूबी त्यागी ने कहा कि एसबीडी जिला चिकित्सालय सहारनपुर के हड्डी, ईएनटी, बर्न मलेरिया, वार्ड समेत लगभग समस्त वार्डों में शौचालयों के दरवाजें टूटे हुए है और इनकी मरम्मत नही हुई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हैं चिकित्सालय में बने रैम्प का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। महोदय कई वार्डों के जंगले व जालियां भी टूटी हुई है जिससे गर्मी के मौसम में रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ शौचालयों को प्लाई बोर्ड लगाकर फिक्स कर बंद कर दिया है। इसके अलावा हड्डी वाडों के खिड़की, जंगलों में जो महिला चिकित्सालय की और जालियां टूटी होने के कारण नयी लगवाने के बजायसे न स्थानों पर पीवीसी बोर्ड फिक्स कर दिये गये जिस कारण वार्डों में हवा न आने के कारण रोगियों व तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सालय की दशा काफी खराब है और कुछ कमरों की स्थिति भी जर्जर है। शौचालय भी जर्जर अवस्था में है। बिजली की फिटिंग, इंटरलाकिंग टाईल्स भी जर्जर स्थिति में है और बिजली के जार कटे फटे हुए है। इस कारण विद्युत आपूर्ति पंखों व लाईटों में नहीं आ रही है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर रोगियों को राहत दिलाने की कृपा करें। इसके अलावा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यकाल में किये गये निर्माण व अन्य विकास कार्यों की जांच करायी जाये, ताकि उनमें हुए घोटाले उजागर किया जाये।यदि इन सभी समस्याओं का दो सप्ताह के भीतर समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रईस मलिक,योगेंद्र कुमार,रूबी त्यागी,हाजी इस्लाम,अखिलेश,इरशाद,बबलू,विजय त्यागी,गुलफसान आदि मौजूद रहे





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अवैध पार्किंग का सुरक्षित क्षेत्र बना कस्बा नागल का सर्विस रोड