किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन रक्षक के किसानों ने कलेक्ट्रट में किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसनों की जनपद एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन रक्षक के किसनों ने कलेक्ट्रट पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे आमजन अपनी जान गंवा रहे हैं। अतः वहाँ शीघ्र फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए।नगर व आसपास के गाँवों में तालाबों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हदबन्दी होने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कृपया अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए, जिससे बरसाती पानी सड़कों पर न फैले।जिले के किसानों के उपयोग हेतु एक किसान भवन का शीघ्र निर्माण कराया जाए। बढ़ती महंगाई को देखते हुए गन्ने का रेट ₹500 प्रति कुंतल चोपित किया जाए।शुगर मिल द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। अतः विलंबित भुगतान पर किसानों की ब्याज सहित रकम दी जाए। पीएम अमृत जल योजना से क्षतिग्रस्त सड़केंः जल योजना के कार्य में सड़कों को तोड़कर पाइप तो बिद्धा दिए गए, लेकिन कार्य अधूरा है और सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कृपया इन सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।किसानों के खेतों में 33,000 किलोवाट लाइन के खंभों का मुआवजाः जिन किसानों के खेतों में बिजली के खंभे लगाए गए हैं, उन्हें कम से कम ₹2,00,000 प्रति किसान मुआवजा दिया जाए।यदि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती, तो भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) संगठन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगाचौधरी वीरेंद्र सिंहअब्दुल सलाम,रोहित जाट,गजेंद्र नौसरान,पप्पू,अरुण कुमार,श्री इसरार,जितेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ