राजीव गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यूपीसीए की इंटरनेशनल मैच कमेटी में बनाए गए सदस्य
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर जिले के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की इंटरनेशनल मैच कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति 30 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित यूपीसीए की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में घोषित की गई। इस बैठक में राज्यभर के क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सहारनपुर से राजीव गुप्ता का चयन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।राजीव गुप्ता लंबे समय से सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से क्रिकेट के प्रोत्साहन और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में जिले में कई जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया है। क्रिकेटरों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उनके प्रयासों को यूपीसीए द्वारा सराहा गया है।नवीन जिम्मेदारी मिलने पर जिले के व्यापारिक संगठनों, खेल प्रेमियों और क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और इस उपलब्धि को सहारनपुर के लिए गौरव बताया।राजीव गुप्ता ने अपनी नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मो. अकरम तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों के विश्वास की प्रतीक है।उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सहारनपुर के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे, ताकि जिले का नाम क्रिकेट की दुनिया में और अधिक रोशन हो सके।
0 टिप्पणियाँ