भारतीय वायुसेना दिवस पर बेहट में आयोजित हुआ FBD ट्रस्ट का 229वाँ रक्तदान शिविर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
बेहट- भारतीय वायुसेना दिवस के उपलक्ष में फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा 229वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन में स्थानीय युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान शिविर में कुल 135 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 121 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। यह आयोजन वायुसेना दिवस पर देशसेवा और मानवता के भाव को समर्पित रहा। इस रक्तदान शिविर में भगतसिंह प्रेरणा कल्याणकारी संस्था ने सहयोग किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का उद्देश्य सहारनपुर को 100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद बनाना है। आज वायुसेना दिवस पर यह शिविर देशभक्ति और जनसेवा का सुंदर संगम है, जहाँ लोगों ने अपने रक्त के माध्यम से जीवनदान का संकल्प लिया।रक्तदान शिविर संयोजक डॉ मनीष सैनी ने कहा कि युवाओं की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि समाज में सेवा की भावना निरंतर बढ़ रही है। हर तीन माह में नियमित रक्तदान कर हम अनेक ज़िंदगियाँ बचा सकते हैं।विशेष सहयोगी रमन शर्मा ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। फैक्ट्री या प्रयोगशाला में रक्त नहीं बनाया जा सकता, यह केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है। उन्होंने ख़ुद भी रक्तदान कर संदेश दिया कि वायुसेना दिवस के अवसर पर इस शिविर ने देशभक्ति की भावना को और सशक्त किया है।रक्तदान शिविर में भोला सैनी, डा विवेक सैनी, रीता गुप्ता, मोहिनी सैनी, शालू मित्तल, आशीष, शांतनु आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ