पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी व विधायक कीरत चौधरी ने किया सीसी रोड का लोकार्पण
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- ग्राम चापरचिड़ी में नव निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी एवं गंगोह विधायक कीरत चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया।ग्राम प्रधान प्रेम प्रधान व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी एवं विधायक कीरत चौधरी का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों, जल निकासी, स्वच्छता एवं जनसुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है ताकि ग्रामीण जनता को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सकें।विधायक कीरत चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका संकल्प है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में ग्रामवासियों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक का पुनः आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ