किसानों के दर्द को समझने वाली सिर्फ समाजवादी पार्टी-चौधरी अब्दुल वाहिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी की आयोजित मासिक बैठक में विधान परिषद स्थानक उम्मीदवार परमिंदर भाटी विधान परिषद शिक्षक उम्मीदवार डॉक्टर नितिन तोमर को विजय बनाने के साथ-सा द गन्ना मूल्य की वृद्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के साथ छलावा है किसान के दर्द को समझने वाली सिर्फ समाजवादी पार्टी है
आज अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि विधान परिषद स्थानक उम्मीदवार परमिंदर भाटी विधान परिषद शिक्षक उम्मीदवार डॉक्टर नितिन तोमर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक वोट बनवाने का काम करें और उन्हें उन्हें जितने का काम करें उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में प्रत्येक वर्ग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। हर वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है किसान मजदूर गरीब व्यापारी छात्र शिक्षक आम आदमी की समस्याएं जस की तस बनी है लेकिन सरकार स्वयं ही अपनी वाह वाही बटोरने का काम कर रही है। उन्होंने गाना समर्थन मूल्य में ₹30 की वृद्धि को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताते हुए कहा कि इससे किसानों को कोई लाभ होने वाला नहीं है क्योंकि लंबे समय के बाद गन्ने के समर्थन मूल्य में यह वृद्धि की गई है।सपा प्रदेश सचिव माहिर राणा एवं सपा के वरिष्ठ नेता साजिद चौधरी ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रदेश की बागडोर शोपने के लिए 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी लोग जुट जाएं।बैठक कोजिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी सलीम अख्तर चौधरी पदम सिंह जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी महानगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी वीरेंद्र यादव हसीन कुरैशी गुलजार सलमानी इजहार बबलू सतीश कुमार डॉ मंसूब चौधरी जुमला सिंह इरशाद सलमानी महजबी खान राजकुमार बिरला आदि ने संबोधित किया बैठक में डॉ राजेश हाजी खुर्शीद रिजवान असलम चौधरी मोहम्मद आमिर जिंदा हसन सुरैया खान आसिफ राणा वाजिद अली ऐयाज उस्मानी नदीम कुरैशी विशाल यादव सिद्धार्थ यादव फरजाना फिरोज जिन्दी गुर्जर रिहाना गुलफाम अंसारी कैफ कुरैशी रूबी कौशिक गुफरान प्रधान गोपाल चौधरी कुलबीर प्रधान परमजीत कौर चौधरी तंवर सिंह काजल खान नवाब फरजाना वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद संचालन जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने किया
0 टिप्पणियाँ