Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज़िले भर से 35 स्कूलों ने  प्रतिभाग किया

चिलकाना रोड स्तिथ अल्पाइन पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। यह प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी और इसमे ज़िले भर से करीब 35 स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा उभारने और उन्हें स्कूल, अभिभावक तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि समय समय पर इस प्रकार की खेल गतिविधियों से छात्र छात्राओं में ऊर्जा का संचार होता है। स्कूल के प्रधानाचार्य शकील अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीमों को ट्राफी, मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।प्रधानाचार्य शकील अहमद ने कहा कि प्रतियोगिता खेल के मनोरंजन साथ-साथ शरीर की के लिए जरूरी है हमारा मकसद स्कूली बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा हो और देश-विदेश में स्कूल के बच्चे जिले का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए स्कूल का स्टाफ व टीचर्स बधाई के पात्र है  जिन्होंने प्रतियोगिता कराने में सफल योगदान व  सहयोग किया 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अल्पाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ