Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात माह के अवसर पर पुलिस लाइन से निकाली गई जागरूकता रैली

यातायात माह के अवसर पर पुलिस लाइन से निकाली गई जागरूकता रैली

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मंडल के अधिकारियों ने यातायात माह का शुभारम्भ  जन जागरुकता रैली को हरि झंडी को रवाना कर किया तथा आम जनमानस से यातायात के नियमो का पालन करने का आह्वान किया ताकि सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह जिलाधिकारी मनीष बंसल व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि ओवर स्पीड व ओवर लोड के चलते अनेक सड़क दुर्घटना होती है  उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए क्योंकि जब हैलमेट न लगाने पर पुलिस चालान काटते हैं तो उन्हें स्वयं भी हैलमेट लगाना चाहिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नागरिकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग देकर एक अनुशासित यातायात संस्कृति का निर्माण करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक् आशीष तिवारी ने कहा कि “यातायात नियमों का पालन करना केवल एक कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह जीवन की रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है। प्रत्येक नागरिक को सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार अपनाना चाहिए ताकि किसी की असावधानी किसी और के जीवन के लिए खतरा न बने।
पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा नें कहा कि  “यातायात माह” प्रतिवर्ष नवम्बर माह में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।“  जन-जागरूकता गतिविधियाँ 
यातायात माह के अंतर्गत जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर हम स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।” इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मुनीश चंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान यातायात प्रभारी अमित तोमर के अलावा  मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेन्द्र दुधेरा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रुहानियत की अविरल धारा 78वां निरंकारी संत समागम