सपा अधिवक्ता सभा की बैठक में अधिवक्ताओं से एकजुट होकर एमएलसी चुनाव में सहयोग की अपील
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर (सिविल कोर्ट) पर अधिवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।
जमाल साबरी ने बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी से सहारनपुर खंड स्नातक सीट से एमएलसी पद हेतु गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया गया है।जमाल साबरी एडवोकेट ने कहा कि यह अधिवक्ता समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। अब समय आ गया है कि समस्त अधिवक्ता एकजुट होकर अपने अधिवक्ता परिवार की ताकत दिखाएं और एक जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना फर्ज निभाएं, ताकि अधिवक्ता हित में नीति, नियम और कानून सदन में बनवाने के लिए हमारी आवाज बुलंद हो सके। उन्होंने सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपना एमएलसी स्नातक वोट अवश्य बनवाएं, साथ ही अपने परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों—जो 01 नवम्बर 2022 तक स्नातक कर चुके हैं—उनका वोट भी अवश्य बनवाएं। बैठक के दौरान एमएलसी स्नातक वोट हेतु फार्म भी भरे गए। इस अवसर पर जमाल साबरी ने कहा कि वोट बनवाने के लिए घर से आवश्यक कागजात साथ लाना न भूलें, ताकि चैम्बर पर ही फॉर्म भरकर जमा किया जा सके, बैठक में रूमन लाम्बा एडवोकेट, राव मुनहासिर एडवोकेट, जुबैर अली एडवोकेट, सागर एडवोकेट, फैसल इकबाल एडवोकेट, साकिब एडवोकेट, सन्दीप एडवोकेट, अभिषेक एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ