Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्यापक श्रीपाल सिंह को योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फाॅनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की ने राष्ट्र विभूति सम्मान से किया सम्मानित

अध्यापक श्रीपाल सिंह को योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फाॅनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की ने राष्ट्र विभूति सम्मान से किया सम्मानित 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-उच्च प्राथमिक विद्यालय टाबर के सहायक  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह 2025 में सम्मानित किया गया।

समारोह में उन्हें सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा क्षेत्र में निरंतर नवाचार, दायित्व के प्रति निष्ठा, कार्य में पारदर्शिता, सादगी और समर्पण के उत्कृष्ट उदाहरण को देखते हुए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद-ए आज़म भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू उपस्थित रहे। जिन्होंने श्रीपाल सिंह के योगदान की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह में संयोजन एवं आयोजन में फाॅनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चैरब जैन सहित संजय वत्स, मनीष पाण्डेय, जन्मेजय, श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती कामना शर्मा, ठाट सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीपाल सिंह पूर्व में बीआरसी नकुड़ पर सहायक समन्वयक एवं एआरपी पद पर भी कुशलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर राजकीय हाई स्कूल टाबर की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना दिवाकर, सुनील कुमार, यश मिश्रा, दीपाली, पारुल, संगीता, अंकेश, अनुराधा, नीतू देवी आदि ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रुहानियत की अविरल धारा 78वां निरंकारी संत समागम