Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्संग से कल्याण तो शिक्षा से आता है बदलाव- आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

सत्संग से कल्याण तो शिक्षा से आता है बदलाव- आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

रिपोर्टएसडी गौतम

चिलकाना-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजि. गुरु गद्दी ऊन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम पारसगढ़ में नौवां वार्षिक सत्संग आयोजित किया गया। गुरु चरणों में आरती वंदना से सत्संग का शुभारंभ किया गया। 

उपाध्यक्षता करते हुए गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि परिवर्तन व अनुशासन के लिए नियमावली का होना आवश्यक होता है। अध्यात्म सत्संग से कल्याण जबकि शिक्षा से विकास व बदलाव होता है साथ ही शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। उन्होंने सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के कथन के अनुसार कहा कि लिखाओ पढ़ाओ और अपने बच्चों को विद्वान कीजिए तभी आपका सत्संग सफल है साथ ही अपने संतों महापुरुषों के जीवन संघर्ष को याद करने और गंदे विकारो से दूर रहने की बात कही। आश्रम प्रबंधक व आयोजक महात्मा बबलू दास ने कहा कि सतगुरुजी की दया से सत्संग आयोजित होते है जिसमें सम्मिलित होने वाले अनुयाईयो की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गंदे खान पीन से दूर रहने की बात कही। सत्संग में पहुंचे भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने विचार रखते हुए कहा कि उनका संगठन राजनीति नहीं बल्कि संतों महापुरुषों के विचारों पर अमल करते हुए सामाजिक व आर्थिक शोषण को दूर करने का कार्य करने की बात कहते हुए गुरुजी के बेगमपुरा मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने समाज से पाखंडवादियों से दूर रहने की बात कही तथा अपने संतों महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने की बात कही।
सत्संग में चमारीखेड़ा आश्रम से पहुंचे नकुड विधायक के भाई  विकेश चौधरी, महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, महात्मा तेजस्वी दास व महात्मा इंदरपाल दास ने भी विचार रख सभी से गुरुमार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन हथनीकुंड आश्रम प्रबंधक महात्मा श्रद्धादास ने किया। इस दौरान अनेकों संत महात्मा समेत भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, कपिल क्रांतिकारी, चंद्रकिरण बर्मन, नीटू रविदासिया, शौकेंद्र, गरीबदास, नितराम, इंद्रपाल, डॉ. राजन, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, रविकुमार, मांगेराम बर्मन, हरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, गोपाल, रामशरण, मनीष कुमार, प्रवीण गौतम, सुमित, प्रदीप, अंकित व सन्नी कुमार समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल