Ticker

6/recent/ticker-posts

आईएमए चिकित्सकों ने दी प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी

सिविल डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन

आईएमए चिकित्सकों ने दी प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आईएमए सहारनपुर के तत्वावधान में महाराज सिंह डिग्री कॉलेज, सहारनपुर के सभागार में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईएमए के चिकित्सकों द्वारा आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा एवं राहत कार्यों के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

चिकित्सकों ने मानव शरीर की संरचना, प्राथमिक उपचार, रोगी का मूल्यांकन, बड़े हादसे की स्थिति में ट्राइएज प्रक्रिया, सीपीआर तकनीक, घायलों की ड्रेसिंग तथा उन्हें सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने के तरीकों पर विस्तृत व्याख्यान दिए।मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर के रूप में डॉ. रविकांत निरंकारी, डॉ. शैलजा चटर्जी, डॉ. सुशांत शर्मा, डॉ. रजनीश सिंघल, डॉ. अभिषेक एवं डॉ. गिरीश डंग शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में सही व त्वरित प्राथमिक उपचार देने के लिए प्रशिक्षित करना था। इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, सचिव डॉ. नीरज कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मलिक, सिविल डिफेंस सोसाइटी के पदाधिकारी राजेश कुमार जैन एवं कश्मीर सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में गन्ना कोल्हू में आग लगने से मची अफरा-तफरी