Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट मैरीज स्कूल का वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " बड़ी धूमधाम से किया आयोजित

सेंट मैरीज स्कूल का वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " बड़ी धूमधाम से किया आयोजित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सेंट मैरीज स्कूल चिलकाना रोड का वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया, वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सामाजिक संदेश से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के कमिश्नर डॉ रुपेश कुमार , मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह,  डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेन्द्र सिंह यादव, द्वारा सरस्वती माता के सम्मुख द्वीप प्रजवलित कर किया गया।  कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सामाजिक संदेश ,देशभक्ति व योग से जुड़े हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसके बाद बायोग्राफी एपीजे अब्दुल कलाम, पद्मावत एक्ट, चक दे इंडिया, झांसी की रानी ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहारनपुर मंडल के कमिश्नर डॉ रुपेश कुमार ने कहा कि आज के समय में बच्चों सम्मान के जरिये मनोबल बढ़ाना बहुत आवश्यक है और इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक संदेश देकर लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है । मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा जो मंच पर अद्भुत प्रदर्शन किया गया है वह काबिले तारीफ है इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। हमें छात्रों को सामाजिक सरोकारों से जो भी जोड़ना चाहिए। 
डिप्टी कमांडेंट कर्नल राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों का सम्मान आज के समय में बहुत आवश्यक है ।  प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि हम छात्रो को शिक्षा के अलावा भी खेल, व  अन्य सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों द्वारा दिया गया संदेश हमेशा सार्थक होता है जो समाज को जागरूक करता है ।  समारोह में प्रिंसिपल सुषमा बजाज, डायरेक्टर, सौरभ बजाज, अनु बजाज, कॉर्डिनेटर रहमान ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की कोरियोग्राफी चंचल सैनी, कुंजन वर्मा ने की। कार्यक्रम में आईआईए के अध्यक्ष गौरव चोपड़ा , शिवम गोयल, सीआईएस के चेयरमैन रविंदर मिगलानी,  एस चड्डा , एंटी करप्शन के अध्यक्ष गौरव गाबा ,  एजुकेशन वेलफेयर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रश्मि टेरेंस, आशा मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल डॉ दिव्य जैन, प्रमोद सडाना, सविता मखीजा, रीता सिंह, डॉ अनुराधा सैनी, करुणा प्रकाश, सन्दीप शर्मा , सीमा शर्मा, , अतुल नेब, दलजीत कोचर, सपा नेत्री  रूही अंजुम, नीना धींगडा, पूनम बाली, हनित सिंह, सुरेंदर मोहन कालरा, अनिल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, रजत मित्तल, शांतनु ठकराल, के अलावा अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी