Ticker

6/recent/ticker-posts

माँ वैष्णो देवी गए परिवार के घर पर चोरों ने बोला धावा

माँ वैष्णो देवी गए परिवार के घर पर चोरों ने बोला धावा

लाखों रुपयों के आभूषण और नकदी ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट समीर चौधरी

 देवबंद-माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने गए परिवार के घर पर चोरों धावा बोल दिया और घर में रखे लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पड़ौसियों द्वारा पीडि़त परिवार को दी गई। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

नगर की वेद विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र के पुत्र मनीष का करीब डेढ़ माह पूर्व विवाह हुआ था। विवाह की सभी रस्मों को पूर्ण कर पूरा परिवार बीते शनिवार को माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने गया था। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने रविंद्र के बंद मकान पर धावा बोल दिया और घर में रखे आभूषण नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना का पता तब लगा जब पड़ौस में रहने वाले आशुतोष गुप्ता ने रविंद्र के घर का दरवाजा खुला देख उन्हें फोन किया। सूचना मिलने पर मंगलवार को रविंद्र वापस लौटे तो घर के अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र भीतर घुसे चोरों ने सभी कमरो के ताले तोड़ सामान बिखेर रखा था। जिससे अंदाजा होता है कि चोरों ने बेहद तसल्ली के साथ घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त परिार के मुताबिक चोर उनके घर में रखे करीब 21 नलाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की मदद से चोरों को ढुंढऩे का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी