Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर 16टैम्पों को किया सीज,21का काटा चालान

नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर 16टैम्पों को किया सीज,21का काटा चालान

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को रोडवेज बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन के बाहर जाम लगाने वाले विक्रम/टैम्पो चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 16टैम्पो को सीज कर दिया,जबकि 21 टैम्पों का चालान कर दस हजार से अधिक की राशि वसूली।

नगर कोेतवाली पुलिस के अनुसार रोडवेज बस अड्डा एवं रेलवे गेट,हरिद्वार के बाहर विक्रम/टैम्पो चालकों द्वारा सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर यातायात बाधित किया जा रहा था,जबकि कई अवैध रूप से विक्रम/टैम्पो का संचालन किया जा रहा था।इसके कारण स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उक्त स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक,कोतवाली नगर द्वारा मंगलवार को पुलिस टीम गठित कर रोडवेज बस अड्डा एवं रेलवे गेट के बाहर विक्रम/टैम्पो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान के दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़े होकर यातायात बाधित करने वाले विक्रम/टैम्पो,ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान (16) विक्रम/टैम्पो को सीज किया गया तथा (21)विक्रम/टैम्पो का मौके पर चालान कर कुल 10,500/-शमन शुल्क वसूला गया।हरिद्वार पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु इस प्रकार का चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी