32पुलिसकर्मियों को मिला मैन ऑफ द मंथ का पुरूस्कार
रिपोर्ट श्रमण झा
हरिद्वार-मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित।
एसएसपी ने कहा कि लग्नशीलता,ड्यूटी के प्रति समर्पण,यही कर्मठ पुलिसकर्मी हरिद्वार पुलिस की असली ताकत और नींव हैं। एसएसपी हरिद्वार का यह सम्मान ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए बना बड़ा मोटिवेशन।सम्मान से बढ़ता है। आत्मविश्वास,और मजबूत होती है।जनसेवा की भावना। हरिद्वार पुलिस को बेहतर,सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल। माह नवम्बर 2025 पुलिस मैन ऑफ द मंथ हेतु चयनित कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ